1.

What is sakarmak kriya and akarmak kriya.. Matlab sakarmak kriya kaa example and akarmak kriya kai example . Plss tgik se sam jhaye

Answer»

ANSWER:

अकर्मक क्रिया अर्थात् कर्म रहित

सकर्मक क्रिया अर्थात् कर्म सहित।

अब सवाल यह उठता है कि कर्म है क्या? कर्म वह है जिस पर किसी क्रिया का प्रभाव पड़े। उदाहरणार्थ,

मैं रोटीखाऊँगा

इस वाक्य में क्रिया(VERB) है - खाऊँगा।

लेकिन खाने की क्रिया का प्रभाव किस पर पड़ रहा है?

हाँ खाने का प्रभाव रोटी पर पड़ता है। अतः यहाँ पर रोटी कर्म है और कर्म की उपस्थिति या संभावना होने के कारण ही यहाँ पर, खाऊँगा एक सकर्मक क्रिया है। यह ध्यान रहे कि क्रिया को करने वाला कर्ता कहलाता है और यहाँ पर कर्ता 'मैं' है।

Explanation:

जो समझ नहीं आया हो कृपया पुनः पूछें।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions