1.

0.1 किग्रा द्रव्यमान का एक कण 0.1 मीटर आयाम गति कर रहा है । जब कण साम्य स्थिति से गुजरता है , इसकी गतिज ऊर्जा ` 8 xx 10^(-3)` जल है । यदि दोलन की प्राम्भिक कला `pi/4` हो , तो कण की गति समीकरण प्राप्त कीजिये ।

Answer» माना कण की सरल आवर्त गति की समीकरण
` y = A sin (omegat +phi)" "` …(1)
प्रश्नानुसार, A= 0.1 मीटर ` phi = pi/4`
अतः समीकरण ( 1) से , `y = 0.1 sin (omega t+ pi/4)" "` …(2)
सरल आवर्त गति में कण की गतिज ऊर्जा `K = 1/2 m omega^(2) (A^(2) - y^(2))`
साम्य स्थिति में , y = 0
` :. K = 1/2 m omega^(2)A^(2)`
मान रखने पर ,
` 8 xx 10^(-3) =1/2 xx 0.1 xx omega^(2) xx (0.1)^(2)` ,
` omega^(2) = 16 " अथवा " omega =4` रेडियन / सेकण्ड
` omega ` का मान समीकरण ( 2 ) में रखने पर ,
कण की गति का समीकरण ` y = 0.1 sin (4t+pi/4)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions