InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
`1.0M` निकिल नाइट्रेट के 500 मिली के विलयन में `25^(@)C` पर साम्यावस्था स्थापित होने तक जिनक के टुकड़े (Zn granules) डाले गये । साम्यावस्था पर `Ni^(2+)` की विलयन में सांद्रता की गणना कीजिए । दिया है `E_(Zn^(2+)//Zn)^(@)=-0.75V,E_(Ni^(2+)//Ni)^(@)=-0.24V` |
|
Answer» `E_(O.P._(Zn))^(@)` का मान `E_(O.P._(Ni))^(@)` से ज्यादा है अतः `Ni^(2+)` का अपचयन होगा अर्थात अभिक्रियाएं निम्न होगी `{:("ऐनोड पर":" "ZntoZn^(2+)+2e),("कैथोड पर : "ul(Ni^(2+)+2etoNi" ")),(" "Zn+Ni^(2+)toZn^(2+)+Ni):}` `{:("क्रिया से पहले मिली-मोल 500 0 0"),("साम्यावस्था पर मिली-मोल a (500-2) -"):}` साम्यावस्था पर, `E_("cell")^(@)=(0.059)/(2)"log"([Ni^(2+)])/([Zn^(2+)])` `:." "0.75-0.24=(0.059)/(2)"log"(a)/((500-a))` `becauseE_("cell")^(@)=E_(R.P._(Ni))^(@)` `:.(a)/((500-a))=5.15xx10^(-18)` `:." "a=500xx5.15xx10^(-18)` `:.[Ni^(2+)]=("मिली-मोल")/("कुल आयतन")=(500xx5.15xx10^(18))/(500)=5.15xx10^(-18)` |
|