1.

1 :: गोपियों ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए क्या -क्या तर्क दिए हैं ? इससे आपको गोपियों की किन विशेषताओं का पता चलता है ?(chapter 1 of class 10)(सूरदास के पद)​

Answer»

गोपियों ने उद्धव के सामने तरह-तरह के तर्क दिए हैं। हम भी निम्नलिखित तर्क दे सकते हैं –

1. उद्धव पर कृष्ण का प्रभाव तो पड़ा नहीं परन्तु लगता है कृष्ण पर उद्धव के योग साधना का प्रभाव अवश्य पड़ गया है।

2. YOG अर्थात् निर्गुण, जिसके पास गुण नहीं है उसकी उपासना हम नहीं कर सकते हैं।

3. योग का मार्ग कठिन है और हम गोपियाँ कोमल हैं। हमसे यह कठोर योग साधना कैसे हो पाएगी। यह असम्भव है।

Plzz ......

MARK me as BRAINIEST....



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions