1.

1. कौन-से प्रायोगिक प्रमाण निर्देशित करते हैं कि(i) कैथोड किरणों का द्रव्यमान होता है?(ii) कैथोड किरणों का आवेश होता है?(iii) कैथोड किरणों की ऊर्जा होती है?(iv) कैथोड किरणें सभी पदार्थ के मौलिक अवयव हैं?​

Answer»

ऋणाग्र किरण नलिका (अंग्रेज़ी:कैथोड रे ट्यूब, लघुरूप:सी.आर.टी.) एक निर्वात नलिका होती है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉन बंदूक (ऋणवेशिक स्रोत) और एक प्रदीप्त पटल होता है। इसमें इलेक्ट्रॉन को त्वरित करने और कोण देने के लिए आंतरिक या बाह्य प्रविधि (तकनीक) का प्रयोग होता है। ये नलिका पटल पर इलेक्ट्रॉन की किरण को डाल कर प्रकाश उत्सर्जित कर छवि निर्माण करने के प्रयोग में आता है। ये छवि किसी विद्युत संकेत तरंगरूप (दोलनदर्शी), छवि (दूरदर्शन, या संगणक पटल) या तेजोन्वेष (राडार) के लक्ष्य दिखाने के लिए होती है।



Discussion

No Comment Found