1.

1 point7. 'कुम्हड़बतिया' के उदाहरण से लक्ष्मणकी किस विशेषता का पता चलता है ?*O डरपोक और कायर होने कानिर्भीक साहसी और वीर व्यक्तित्व की ओरसंकेत करता हैOO बड़ी बातें बोलने वालाडर कर घर में छुप जाने वाला​

Answer»

सही उत्तर है, विकल्प...

O निर्भीक साहसी और वीर व्यक्तित्व की ओर  संकेत करता है

स्पष्टीकरण:

‘कुम्हड़बतिया’ के उदाहरण लक्ष्मण के निर्भीक, साहसी और वीर व्यक्तित्व का पता चलता है। लक्ष्मण परशुराम से कहते हैं कि यह कुल्हाड़ा दिखाकर आप हमें डराओ नहीं। आपको कुल्हाड़ा दिखाकर आप हमें ऐसा जताना चाहते हैं, जैसे फूँक मारकर पहाड़ उड़ाना चाहते हों, लेकिन हम (राम-लक्ष्मण) भी कोई कुम्हड़बतिया नहीं हैं, अर्थात हम यानी राम और लक्ष्मण कोई कमजोर नहीं जो आपकी तर्जनी देखकर डर जाएंगे। लक्ष्मण ने के इस कथन से उनके साहसी और वीर व्यक्तित्व का पता चलता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

परशुराम जी ने विश्वामित्र जी से लक्ष्मण के लिए क्या कहा ? पद्यांश को पढ़कर बताइए।

brainly.in/question/21998204  

..........................................................................................................................................

लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता।

brainly.in/question/22438663

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found