

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
मालिक द्वारा डंडा उठाने पर छोटू ने क्या किया? |
Answer» किसान कहता है कि मैं सरकार की रईयत हूं। मुझे सरकार को टैक्स देने में कोई आपत्ति नहीं। मेरे हिस्से का जो बोझ है, मैं उसको उठाने को तैयार हूं। जिस हिसाब से, जिस तरीके पर जो जिस असूल पर दूसरों के जिम्मे आयकर लगाया हुआ है, इसी हिसाब से, इसी तरीके पर और इसी सिद्धांत पर मेरे जिम्मे कर लगा दिया जाए। सरकार कहती है, ‘नहीं। तेरे साथ दूसरे प्रकार का सलूक बरता जाएगा, क्योंकि तू हमारी जमीन का किराएदार है।’ . |
|