InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
10 sentences about role of postman in our life in hindi |
|
Answer» 1. पोस्टमैन बड़ा उपकारी जन-सेवक है । वह डाक-विभाग का कर्मचारी होता है । 2. वह हमारे लिए दूर-दूर के संदेश लाता है । हम सभी उसे देख कर प्रसन्न हो उठते हैं । 3. वह हमेशा नम्रता और शिष्टता का व्यवहार करता है । वह सदैव विनयशील और सभ्य होता है । 4. वह अमीर और गरीब तथा उच्च और निम्न वर्ग के बीच कोई भेदभाव नहीं करता । वह कभी पूरन नहीं लेता और इस तरह भ्रष्टाचार से सदैव दूर रहता है । 5. वह घर-घर जाकर लोगों कोई डाक बाटता है । ज्यों-ज्यो वह आगे बढता जाता है, उसका बोझ कम होता जाता है । कभी-कभी उसे काफी दूर तक चलना पडता है । 6. वह किसी को पत्र देता है, किसी को पार्सल पहूँचाता है तथा किसी अन्य व्यक्ति को मनीऑर्डर देता है । 7. इन्हे बाँटने मे उसे बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि इनके गलत हाथो में पड़ जाने का अधिक खतरा होता है । 8. उसे कई भाषाओं का काम चलाऊ ज्ञान होता है, क्योंकि विभिन्न भाषाओं में लिखे नाम और पते पढ़कर ही वह डाक बाट सकता है । 9. अपनी शीघ्र और नियमित सेवा से वह मित्रों और रिश्तेदारों के बीच संपर्क कायम रखता है और एका-दूसरे के समाचारसे से अवगत कराता है । 10. पोस्टमैन बड़ा कठिन जीवन बिताता है । उसे बहुत कम वेतन मिलता है । उसे बहुत कम छुट्टियाँ मिलती है तथा आराम करने को बहुत कम समय मिल पाता है । HOPE it was HELPFUL!!✌️✍️ |
|