1.

15 augst sardar patel inter collage ratnagiri me manae ga ae swatantrata divas Samaroh ka vrutant lekhan kijiye​

Answer»

सरदार पटेल इंटर कॉलेज, रत्नागिरी में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह का वृतांत

जैसा की हम सब जानते है की हमारे देश में सवतंत्रता दिवस १५ अगस्त को मनाया जाता है और ये दिन सभी विद्यालय और विश्वविद्यालय में भी समारोह के रूप में मनाया जाता है

हमारा कॉलेज सरदार पटेल अन्तर कॉलेज पूरे जिले में मशहूर है और इस समारोह में जिले के कलेक्टर मुख्या अतिथि के रूप में आते है और झंडा भी वही फहराते है इस साल भी इस समारोह के लिए सभी विद्यार्थियों ने देश भगति और लोकगीतों पर नृत्य,भाषण और नाटक तैयार किये और हमारे यहाँ तो आस पास के गांव के लोग भी ये प्रोग्राम देखने आते है और कॉलेज के प्रबंधक भी उन्हें आने की इजाजत देते है।

समारोह ठीक सुबह ९ बजे शुरू हुआ सबसे पहले कॉलेज के मुख्या अध्यापक ने भाषण दिया जिसमे उन्होंने इस दिन की मह्त्ता बतायी और सभी लोगो के आने का धन्यवाद किया और फिर कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमे नृत्य और नाटक बारी बारी दिखाई दिए और १० बजे तक कलेक्टर साहिब भी आ गए जिन्होंने आकर झंडा फेहराया और शहीदों को याद करते हुए भक्षण भी दिया और शहर के विकास को लेकर कुछ बाते भी की उसके बाद भाग लेने वाले सभी बच्चो को उपहार के रूप में कुछ दिया।समारोह का अंत राष्ट्र गान से हुआ ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions