1.

1911 ma kiya hua

Answer» सन 1911 का दिल्ली दरबार लॉर्ड हार्डिंग द्वारा आयोजित किया गया था। बादशाह जॉर्ज पंचम और उनकी महारानी इस अवसर पर भारत आये थे। उनकी ताज़पोशी का समारोह भी हुआ। इसी दरबार में एक घोषणा के द्वारा बंगाल के विभाजन को भी रद्द कर दिया गया, साथ ही राजधानी को कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) से दिल्ली लाने की घोषणा भी की गई।


Discussion

No Comment Found