1.

1अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदय को चरित्र प्रमाण पत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र लिखें? 2 साक्षात्कार पढ़कर आपके मन में धनराज पिल्लै की कैसे छवि उभरती है वर्णन कीजिए?3 मेरी माँ ने हमेशा मुझे अपनी प्रिसिद्धि को विनम्रता से संभालने की सीख दी है धनराज पिल्लै की इस बात का क्या अर्थ है?4 कुँवर सिंह को बचपन में किन कामो में मज़ा आता था।क्या उन्हें उन कामो से स्वतंत्रता सेनानी बनने में कुछ मदद मिली?5 आमतौर पर मेले मनोरंजन ,खरीद फरोख्त एवं मनोरंजन के लिए होते हैं।वीर कुंवर सिंह ने मेले का उपयोग किस रूप में किया ? ​

Answer»

: सेवा मेंप्रशानाचार्य महोदयराजकी मध्य विद्यालयराजगंजविषय: चरित्र प्रमाण—पत्र की प्राप्ति हेतुश्रीमान जी सविनय प्रार्थना है कि मैंने इस वर्ष विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। पिताजी के सथानांतरण के कारण मुझे ग्यारहवीं कक्षा मे में मुंबई में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण—पत्र की आवशयकता हैं आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण—पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणि याग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियो का भी उल्लेख हो।धन्यवाद!आपका आज्ञाकारीरूपेश केवराYou can change the NAME and other THINGS that you change in the LetterExplanation:Hope it is helpful for you and please MARK me BRAINIEST please



Discussion

No Comment Found