InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
(2) भाषा के विषय में डॉ. कलाम ने क्या बताया? |
|
Answer» भाषा के विषय में डॉ.कलाम ने क्या बतया ? डॉ.कलाम ने माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई मातृभाषा में की थी | कॉलेज और आगे की शिक्षा में उनकी पढ़ाई का माध्यम अग्रेजी भाषा थी | कलाम के विचार से कॉलेज की पढ़ाई भी मातृभाषा के माध्यम से होनी चाहिए । इसका कारण यह है की विधार्थी अपनी मातृभाषा में ही सोचता है | इसलिए मातृभाषा में ही अपनी बात आसानी से प्रकट कर सकता है | फ़िर भी विश्व के दूसरे देशो से संपर्क कायम करने के लिए वे अग्रेजी का ज्ञान आवश्यक मानते है |
|