InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
2 लीटर नाइट्रोजन 6 लीटर हाइड्रोजन के साथ उचित अवस्था में पूर्ण रूप से अभिक्रिया कर 4 लीटर अमोनिया बनती है. यदि अभिकारी तथा उत्पाद गैसों के आयतन समान ताप व दाब पर मापे गये है तो सिद्ध कीजिए की प्राप्त आकड़े गे-लुसाक के नियम का पालन करते है. |
|
Answer» नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन गैस परस्पर निम्न प्रकार रासायनिक अभिक्रिया करती है- `{:(N_(2)(g)+3H_(2)(g)to2NH_(3)(g)),(2"लीटर" " "6"लीटर" " "4"लीटर"):}` अभिकारी गेसो के आयतनों का अनुपात `=2:6` या `1:3` है. उत्पाद अमोनिया भी गैस है तथा इसका आयतन के अनुपात के सरल पूर्णक है अर्थात `2:6:4=1:3:2` अतः स्पष्ट है की अभिकारी तथा उत्पाद गैसों के आयतनों का अनुपात सरल पूर्णक अनुपात है, जो की गे-लुसाक के नियम को सिद्ध करता है. |
|