1.

2 वोल्ट विधुत वाहक बल तथा `1.0` ओम आंतरिक प्रतिरोध वाली एक बैटरी 5 ऐम्पियर की धारा से आवेशित की जा रही है । बैटरी के भीतर धारा किस दिशा में प्रवाहित होगी ? बैटरी के दोनों टर्मिनलों के बीच विभवान्तर कितना होगा ?

Answer» बैटरी आवेशित की जा रही है , अतः इसके भीतर धारा धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर प्रवाहित होगी तथा टर्मिनलों के बीच उपलब्ध विभवान्तर V इसके विधुत वाहक बल E से अधिक होगी । यदि बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध r तथा आवेशन धारा I हो , तब
`V = E + i r = 2 ` वोल्ट + (5 ऐम्पियर `xx 0.1 `ओम ) = 2.5 वोल्ट |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions