1.

22 मी `xx` 20 मी की छत से वर्षा का पानी एक बेलनाकार पात्र में जमा किया गया है, जिसके आधार का व्यास 2 मी तथा उसकी ऊँचाई 3.5 मी है । यदि पात्र पानी से ठीक-ठाक भरा हो , तो हुई वर्षा की माप सेमी में ज्ञात कीजिए ।

Answer» दिया है कि बेलनाकार पात्र की त्रिज्या `r=1` मी तथा ऊँचाई `(h)=3.5` मी है ।
चूँकि बेलनाकार पात्र का आयतन `= pi r^(2)h= (22)/(7)xx(1)^(2)xx3.5=11 "मी"^(3)`
अब माना कि वर्षा `x` मी होती है, तब
पानी का आयतन `=22` मी `xx20`मी आधार के एक घनाभ का आयतन
तथा ऊँचाई `x` मीटर `=(22xx20xx x)"मी"^(3)`
यह दिया है कि पात्र के भर जाने पर वर्षा का पानी पात्र से छत पर गिरता है ।
इसलिए छत पर के पानी का आयतन = बेलनाकार पात्र का आयतन
`rArr 22xx20xx x=11`
`rArr x=(11)/(22xx20)=1/4` मी `=2.5`सेमी


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions