 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 25 सेमी लम्बी धातु की छड़ का एक सिरा भाप में तथा दूसरा सिरा बर्फ में है | यदि 12 ग्राम प्रति मिनट बर्फ गल रही हो, तो धातु की छड़ की ऊष्मा चालकता ज्ञात कीजिए | छड़ के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 5 वर्ग सेमी तथा बर्फ की गलन की गुप्त ऊष्मा `3.4xx10^(5)` जुल/किग्रा है | | 
| Answer» स्थायी अवस्था में छड़ से t समय में प्रवाहित ऊष्मा `Q=KA ((theta_(1)-theta_(2))/(l))t" ….(i)"` यदि इस ऊष्मा से m किग्रा बर्फ पिघलता है तो `Q=mL" …(ii)"` (जहाँ L बर्फ की गलन की गुप्त ऊष्मा है) समीकरण (i) व (ii) से `(KA(theta_(1)-theta_(2)t))/(l)=mL` `K=(mLxxl)/(A(theta_(1)-theta_(2))t)` प्रश्नानुसार, l=25 सेमी `=25xx10^(-2)` मीटर, `A=5" सेमी"^(2)=5xx10^(-4)" मीटर"^(2), L=3.4xx10^(5)"जूल/किग्रा",` `(m)/(t)=12" ग्राम/मिनट "=(12xx10^(-3))/(60)" किग्रा/मिनट"` `theta_(1)=100^(@)C` (भाप में), `theta_(2)=0^(@)C` (बर्फ में) `therefore" "K=(12xx10^(-3))/(60)xx(3.4xx10^(5)xx25xx10^(-2))/(5xx10^(-4)xx(100-0))` `~~3.4xx10^(2)" जूल/मीटर-सेकण्ड"^(@)C` `~~340" जूल/मीटर-सेकण्ड "^(@)C` | |