1.

3. कस्बे के इकलौते ड्राइंग मास्टर को नेताजी कि मूर्ति बनाने का कार्य क्यों सौंपा गया , यह हमारीसरकारी व्यवस्था किस कमी को दर्शाता हैं?​

Answer»

के इकलौते ड्राइंग मास्टर को नेताजी की मूर्ति बनाने का कार्य क्यों सौंपा गया, यह हमारी सरकारी व्यवस्था किस कमी को दर्शाता हैं ?​ ✎... कस्बे के इकलौते ड्राइंग मास्टर को नेताजी मूर्ति बनाने का काम इसलिए सौंपा गया, क्योंकि मूर्ति बनवाने से संबंधित सरकारी विभाग के अधिकारी जल्दबाजी में थे। सरकारी विभाग के अधिकारी ने फाइल और अन्य कई सरकारी प्रक्रिया में काफी समय ले लिया, जिसके कारण मूर्ति निर्माण संबंधी कार्य में विलंब हो गया। अधिकारी अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही मूर्ति बनवाना चाहता था, इसलिए जल्दबाजी में कोई योग्य मूर्तिकार ना मिलने पर अधिकारी ने स्थानीय ड्राइंग मास्टर को ही मूर्ति बनवाने का कार्य सौंप दिया। यह व्यवस्था हमारी लुंज-पुंज सरकारी व्यवस्था को दर्शाता है, जहाँ नौकरशाह अपनी जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से नहीं निभाते और केवल वाह-वाही लूटने के लिए जल्दबाजी में निर्णय लेकर आनन-फानन में कार्य पूरे कर देते हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता में कमी आती है, लेकिन कोई ना कोई समस्या पैदा होती है। नौकरशाहों की यही प्रवृत्ति सरकारी विभागों का सिरदर्द बनी हुई है। ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ संबंधित कुछ और प्रश्न —▼ कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए। brainly.in/question/16457651   1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।   2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?  3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?   4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?   (नेताजी का चश्मा) brainly.in/question/18268822   ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions