1.

4.) (क) निम्नलिखित पदों का समास-विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए-देशनिर्वासित, सज्जनAnd निम्नलिखित में से किन्हीं दो के समस्त-पद बनाकर समास का नाम लिखिए-(i) जो नभ में विचरण करता है. (ii) सीमा का प्रहरी​

Answer»

\huge\star{\green{\underline{\mathfrak{Answer :-}}}}

समास विग्रह :-

(1) देश में निर्वासित

भेद :- अधिकरण तत्पपुरुष समास

(2) सत् है जो जन

भेद :- कर्मधारय समास

समस्तपद :-

(1) नभचर

भेद :- कर्मधारय समास

(2) सीमाप्रहरी

भेद :- संबंध तत्पुरुष समास

\rule{200}5

समस्तपद तब बनता है जब कारक चिह्न का लोप होता है ।

विग्रह करने पर कारक चिह्न प्रकट होता है।

कारक चिह्नों से ही समास के भेद का ज्ञात आसानी से किया जा सकता है ।

\rule{200}5



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions