InterviewSolution
| 1. |
5. रेखांकित पदों का व्याकरणिक परिचय दीजिए।1: वाह! कितना सुंदर दृश्य है। माता-चय2: धीरे-धीरे कुछ लोग हमारी ओर आ गए।3: मेहनत के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती।4: रमेश दूसरे स्थान पर खड़ा है। |
|
Answer» इसके बाद वह विश्व की अग्रणी सेटलाइट ब्रॉडबैंड सुविधा मुहैया कराने वाली अमेरिकी कम्पनी ह्यूस सॉफ्टवेयर सिस्टम में 1996 से 2001 तक मैनेजर के पद पर कार्य करती रहीं । बाद में वह आईसीआईसीआई वन सोर्स में जुलाई 2002 से अप्रैल _ _ 2006 तक रहीं , जहां उन्होंने मार्केटिंग स्ट्रेटिजी के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये । इसके अलावा ह्यूमन रिसोर्स में भी योगदान दिया । इसके बाद उन्होंने आर्थिक सलाह देने वाली अमेरिकी कम्पनी मेरिल लिंच के साथ बतौर हेड ह्यूमन रिसोर्स काम किया । उसके बाद उन्होंने वहां से स्टैण्डर्ड चार्टर्ड में हेड एचआर के रूप में ज्वाइन किया । वहां काम करने के ढाई साल बाद वह एडलविस ग्रुप के साथ फरवरी _ _ 2010 को जुड़ गयीं । इस तरह वह अपनी कार्य क्षमता को निखारती रहीं और सदैव आगे बढ़ती |
|