 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जाता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? (g = 10 `ms^(-2)` तथा ध्वनि की चाल = 340 `ms^(-1)` ) | 
| Answer» पत्थर कि नीचे की ओर जाने पर, प्रारम्भिक वेग, u = 0 , चली गयी दुरी , `s = 500 m , g = 10ms^(-2)` , समय t = ? `because" "s=ut+(1)/(2)g t^(2)` `500=0+(1)/(2)xx10xxt^(2)` `5t_(1)^(2)=500` `t_(1)^(2)=100` `t_(1)=10s` अब ध्वनि को ऊपर चोटी की ओर जाना है और ध्वनि का वेग g से मुक्त है। `therefore" "t_(2)=("दुरी")/(" ध्वनि का वेग")=(500)/(340)=1.47s` ध्वनि को ऊपर आने में लगा कुल समय `=10+1.47=11.47s` | |