1.

`6.08`वोल्ट की एक बैटरी ` 1.5` ओम प्रतिरोध वाले बिजली के बल्ब में `4.0` ऐम्पियर की धारा भेज रही है । ज्ञात कीजिए : (i) बल्ब के सिरों p व Q के बीच विभवान्तर, (ii) बैटरी के टर्मिनलों A व B के बीच विभवान्तर तथा (iii) बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध r ।

Answer» (i) बल्ब का प्रतिरोध `1.5` ओम है तथा इसमें धारा `I = 4.0` ऐम्पियर है । अतःइसके सिरों p व Q के बीच वैधुत विभवान्तर ` V_(PQ) = I R = 4.0` ऐम्पियर `xx 1.5 ` ओम = 6.0 वोल्ट|
(ii) चूँकि बैटरी के टर्मिनल A व B , सीधे बल्ब के सिरों P व Q से जुड़े है , अतः इनके बीच भी उतना ही विभवान्तर होगा अर्थात `V_(AB) = V_(PQ) = 6.0` वोल्ट |
(iii) बैटरी के आंतरिक प्रतिरोध में विभव - पतन i r है । यदि बैटरी का विधुत वाहक बल E हो , तब इसके सिरों के बीच उपलब्ध विभवान्तर `V_(AB) = E - i r`
`:. ` बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध
`r = (E - V_(AB))/i = ((6.08 - 6.0)"वोल्ट ")/(4.0 "ऐम्पियर ") = 0.02` ओम |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions