| 1. |
6. निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखिए -- कक्षा में फर्नीचर सुविधा के संबंध में |
|
Answer» सेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - कक्षा में फर्नीचर सुविधा के संबंध में अनुरोध करते हुए पत्र | महोदया जी, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह बताना चाहता हूँ , सर्दियों का मौसम आ गया है, और कक्षा में नीचे टाट में बैठा नहीं जाता | हमारी कक्षा फर्नीचर नहीं है , इसी कारण हमें कक्षा में बहुत सर्दी लगती है और पढ़ाई नहीं हो पाती | बहुत सारे बच्चे इसी कारण बीमार हो रहे है | आपसे निवेदन है आपन हमारी कक्षा में फर्नीचर सुविधा का निर्णय लें | आपकी महान कृपया होगी | धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य. मोहित दसवीं (बी)
|
|