1.

`632.8nm` तंरगदैर्घ्य का एकवर्णी प्रकाश एक हीलियम नियॉन लेसर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है उत्सर्जित शक्‍ति `9.42mW` है। (a) प्रकाश के किरण पुंज में प्रत्येक फोटॉन की ऊर्जा तथा संवेग प्राप्त कीजिए। (b) इस किरण पुंज के द्वारा विकिरित किसी लक्ष्य पर औसतन कितने फोटॉन प्रति सेकंड पहुंचेंगें? (यह मान लीजिए कि किरण पुंज की अनुप्रस्थ काट एकसमान है जो लक्ष्य के क्षेत्रफल से कम है) तथा (c) एक हाइड्रोजन परमाणु को फोटॉन के बराबर संवेग प्राप्त करने के लिए कितनी तेज चाल से चलना होगा?

Answer» Correct Answer - (a) `3.14xx10^(-19)J,1.05xx10^(-27)kgm//s`
(b) `3xx10^(16)` फोटॉन`//s`
(c) `0.63m//s`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions