1.

7. निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्द छाँटकर उनके भेदों के नाम लिखिए : (क) ध्यानचंद, सचिन तेंदुलकर, बाइचुंग भुटिया इत्यादि खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया।(ख) प्रादेशिकता और प्रांतीयता की भावना से प्रभावित होकर कुछ लोग राष्ट्रीयता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।(ग) विद्यालय में वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया, अध्यापक भी उत्साहित थे।(घ) विश्व शांति में भी भारतीय सेना का विशेष योगदान है।(ङ) बाल-सभा में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।​

Answer»

1. व्यक्तिवाचक (dhayanchand, SACHIN TENDULKAR, bayichung bhutiya?2.भाववाचक (pradeshikta, prantiya) जातिवाचक (log) 3.जातिवाचक (vidhalya, adahyapak) भाववाचक (उत्साहित), वन महोत्सव =व्यक्तिवाचक4.व्यक्तिवाचक (भारतीय सेना) 5.जातिवाचक(BACHON and r karaykram)



Discussion

No Comment Found