1.

अ) लेखक अपने मित्र सुमति के पास विलंब से क्यों पहुंचा ? विलंब से पहुंचने पर सुमति की क्या प्रतिक्रिया थी ?​

Answer»

लेखक अपने मित्र सुमति के पास विलंब से इसलिए पहुंचा क्योंकि लेखक रास्ता भटक गया था। लेखक और सुमति जब साथ चल रहे थे तो लेखक का घोड़ा धीमा चल रहा था, जिसके कारण लेखक सुमति से पीछे रह गया और आगे लेखक को दो रास्ते दिखाई दिए। लेखक ने गलत रास्ता पकड़ लिया। डेढ़ मील आगे जाकर लेखक को पता चला कि वह गलत रास्ते पर है, तब लेखक को वापस आना पड़ा। इस सारी प्रक्रिया में लेखक को देर हो गई। विलंब से पहुँचने के कारण सुमति ने लेखक पर गुस्सा किया और कहा कि तुम्हारे इंतजार में मैंने दो टोकरी कंडे फूंक डाले, तीन-तीन बार चाय को गर्म करके पी ली। फिर लेखक ने जब अपने विलंब होने का कारण बताया, तब सुमति का गुस्सा ठंडा हुआ।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘ल्हासा को ओर’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए

brainly.in/question/10877617  

═══════════════════════════════════════════  

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था।

brainly.in/question/10392827  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions