1.

(a ) लिथियम, सोडियम, पोटेशियम, ये सभी धातु जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करती है। क्या इन तत्वों के परमाणुओं में कोई समानता है ? (b) हीलियम एक अक्रियाशील गैस है, जबकि निऑन की अभिक्रियाशीलता अत्यंत कम है। इनके परमाणुओं में कोई समानता है ?

Answer» (a)`Li,(3),Na(11)` तथा K (19 ) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान है तथा इसके संयोजी कोश में 1 इलेक्ट्रॉन है।
(b) He तथा Ne दोनों ही उत्कृष्ट गैसे है, इसलिए ये अक्रियाशील है। इनके बाहरी कोश पूर्ण है। He के पास केवल K कोश में 2 इलेक्ट्रॉन है और यह पूर्ण है। जबकि Ne का अष्टक पूर्ण (2,8) है। इसलिए नियॉन की अभिक्रियाशीलता अत्यंत कम है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions