InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
(a ) निम्नलिखित शब्दों में स्पष्ट कीजिए- (i ) भार प्रतिशत (ii ) आयतन प्रतिशत (iii ) मोलरता (iv ) नॉर्मलता (b) `M/2HCl` विलयन के कितने आयतन को तनु करने पर डेसिमोलार विलयन `100"सेमी"""^(3)` प्राप्त होंगे? |
|
Answer» (ii) तनुकरण करने पर HCl के ग्राम मोलो कि संख्या अपरिवर्तित ही रहेगी. माना `M/2HCl` के V `"सेमी"""^(3)` आयतन को तनु करना है. चूँकि विलयन में ग्राम मोलो कि संख्या `=("मोलरता"xx "सेमी"""^(3) "में आयतन")/(1000)` अतः सान्द्र विलयन में ग्राम मोलो कि संख्या `=(1/2xxV)/(1000)` तथा तनु विलयन में ग्राम मोलो कि संख्या `=(1/10xx100)/(1000)` अतः `(1/2xxV)/(1000)=(1/10xx100)/(1000)` हल करने पर, `V=20 "सेमी"""^(3)` अतः `M/2HCl` विलयन के 20 `"सेमी"""^(3)` को तनु करने पर डेसिमोलर विलयन के 100 `"सेमी"""^(3)` प्राप्त होंगे. |
|