1.

आदर्श माध्य की तीन विशेषताएं लिखिए

Answer» आदर्श माध्य की विशेषताएँ :\tयह सुस्पष्ट परिभाषित होना चाहिए :\tमाध्य को स्पष्टतः परिभाषित होना चाहिए जिससे कि उसका केवल एक ही अर्थ लगाया जा सके।\tयह समझने में सरल तथा गणना करने में आसान होना चाहिए :\tमाध्य ऐसा होना चाहिए कि वह समझने में सरल तथा गणना करने में आसान हो।\tयह सभी मूल्यों पर आधारित होना चाहिए :\tअच्छे माध्य को श्रेणी के सभी मूल्यों पर आधारित होना चाहिए।: इसके बिना माध्य समंक श्रेणी का सही प्रतिनिधि नहीं बन सकेगा।\tयह चरम मूल्यों (अधिकतम/न्यूनतम) से कम प्रभावित होना चाहिए :\tकिसी भी समंक श्रेणी अत्यधिक छोटे व अत्यधिक बड़े मूल्यों का माध्य पर प्रभाव न्यूनतम होना चाहिए।\tयह अन्य बीजगणितीय विवेचन में आसान होना चाहिए :\tएक अच्छे सांख्यिकीय माध्य में कुछ ऐसी गणितीय विशेषताएँ होनी चाहिए कि उससे आगे बीजगणितीय विवेचन संभव हो सके। जैसे यदि हमें कुछ समूहों के मध्य मूल्य और आवृत्ति ज्ञात है तो उनसे उन समूहों का सामूहिक माध्य ज्ञात किया जा सकता है।


Discussion

No Comment Found