InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आकाश में बिजली की चमक देखने के बाद उसकी कड़क सुनाई पड़ी । कितनी दूरी पर बिजली चमकी ? ( हवा में धुवनी की चाल = 346 m/s ) |
|
Answer» दिया गया है कि ` t = 4.5 s , v = 346 `m/s सूत्र ` s= vt` से , `= ( 346 m/s) (4.5 s) = 1557 m`. अतः , बिजली चमकने का स्थान 1557 m दूर था । द्रष्टव्य - चूँकि प्रकाश कि चाल (`= 3 xx 10^(8) m//s`) ध्वनि कि चाल कि तुलना में अत्यधिक है , इसलिए प्रकाश को चमक के स्थान से पृथ्वी तक पहुंचने में लगे समय को यहाँ नगण्य मन गया है । |
|