1.

Aaludin kilhgi n bazar niyantan niti kyu aaramb ki

Answer»

ANSWER:

गल्ला बाजार ( अनाज मंडी ) – इस बाजार में विभिन्न प्रकार के अनाज राज्य द्वारा तय किये गये मूल्यों पर बेचे जाते थे।इस बाजार का प्रमुख शहना-ए-मण्डी होता था। इस बाजार में वे व्यापारी ही अनाज बेचते थे जो शहना-ए-मंडी के दफ्तर में नामांकित ( रजिस्टर्ड ) हो। इस बाजार में अनाजों की आपूर्ति सुलभ कराने के लिये अलाउद्दीन ने नकद की बजाय भू-राजस्व में अनाज के रूप में कर वसूला तथा बंजारों को गांवों से इन मंडियों तक अनाज लाने के लिये अधिकृत किया। अलाउद्दीन खिलजी के समय शहना-ए-मंडी के पद पर मलिक काबुल स्थापित था।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions