InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    आम चुनाव और उपचुनाव क्या होते हैं | 
                            
| 
                                   
Answer» आम चुनाव वो चुनाव होता है जो हमारे देश मे किसी लोकसभा, राज्यसभा या किसी राज्य के विधान मंडल के सदस्यों का कार्यकाल निर्धारित अवधि पर समाप्त होने पर चुनाव कराये जाते है । जबकि उप चुनाव किसी विशेष कारणवश निर्धारित अवधि से पूर्व किसी सदन के सदस्य द्वारा रिक्त स्थान को भरने के लिए किया जाता है । यह दो आम चुनाव के बीच अनिश्चित रूप से होने वाला होता है और यह विशेष परिस्थितियों मे हि होता है । 1. आम चुनाव : - हमारे देश भारत में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव हर पांच साल बाद होते हैं ।पांच साल के बाद लोकसभा और | विधानसभा भंग हो जाती हैं । फिर सभी चुनाव क्षेत्रों में एक ही दिन या एक छोटे अंतराल में अलग - अलग दिन चुनाव होते हैं । इसे हम आम चुनाव कहते हैं । | 2. उपचुनाव : -जब कोई क्षेत्र किसी सदस्य ( प्रतिनिधि ) की मृत्यु या इस्तीफे से खाली होता हैं । तब वहां जो चुनाव होता हैं , उसे उपचुनाव कहते हैं ।  | 
                            |