InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
‘आंतरराष्ट्रीय व्यापार का कद’ की परिभाषा दीजिए । |
|
Answer» किसी भी देश में किसी समय दरम्यान आयात और निर्यात होनेवाली वस्तु के कुल मूल्य तथा कुल जत्था अर्थात् व्यापार कद । प्रतिवर्ष यदि आयात के लिए होनेवाले भुगतान और निर्यात में से होनेवाली आय बढ़ती जाये, देश की राष्ट्रीय आय में व्यापार के मूल्य का प्रतिशत हिस्सा बढ़ता जाय तथा विश्व व्यापार में देश की व्यापार का हिस्सा बढ़े तो उसे देश के व्यापार का कद बढ़ा ऐसा कहेंगे । |
|