1.

आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देश भक्त और मातृ भक्त थ answer ​

Answer»

छोटा जादूगर एक बालक था जिसकी उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष हो रही थी वह इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर पैसे कमाता था जिससे वह अपनी मां का और अपना पेट भर सके तथा अपनी मां का इलाज भी करवाता था।उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें देश से बहुत ही प्रेम था छोटा जादूगर इस बात पर बहुत गर्व करता था क्योंकि उनके पिता एक देशभक्त थे और देश के लिए या देश की सेवा के लिए जेल तक चले गए, जिससे उसे अपने देश से भी बहुत ही प्रेम था इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर उसने एक व्यवसाय अपना लिया था मानो वह दुनिया के समक्ष बहादुरी और साहस का उदाहरण पेश करना चाहता था।और इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम यह कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृ भक्त दोनों ही था।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions