Saved Bookmarks
| 1. |
Aap ke Mata Pita Kisi Kaam se bahar gaye hain aap ghar mein Akele Hain tabhi Kisi Ne darvaja kat katyaya Jab Aise mein aap kya karenge likhiy |
|
Answer» आपके के माता पिता किसी काम से बहार गए है आप घर में अकेले है तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया तब ऐसे मैं आप क्या करेंगे ? ऐसे समय में जब मेरे माता पिता किसी काम से बहार गए होंगे और मैं घर में अकेली होंगी और कोई मेरा दरवाजा खटखटाया तब मै डरूँगी नहीं मैं हिम्मत से काम लूंगी और सब सबसे पहले दरवाजे में लगे लेंस से देखूंगी की कौन है यदि मुझे कोई जान-पहचाने वाला नहीं लगा तब तक मैं दरवाज़ा नहीं खोलूंगी | मैं उसे शक नहीं होने दूंगी की मैं अकेली हूँ और यदि वह आजाज़ लगा के भी बोले की मैं आपका जानने वाला हूँ तब भी मैं दरवाज़ा नहीं खोलूंगी जब तक मुझे पूरा विश्वास नहीं हो जाता | |
|