1.

आप यह कैसे कह सकते हैं कि हड़प्पा समाज में भी आर्थिक और सामाजिक बभिन्नता है ​

Answer»

समाज में आर्थिक और सामाजिक भिन्नता निम्न बिंदुओं से ज्ञात होती हैं : (1) ऐसे साक्ष्य मिलते हैं कि सेंधव सभ्यता में शासन वणिक अर्थात व्यापारी वर्ग के हाथों में था | (2) नगर दो भागों में विभाजित थे : पश्चिमी टीले और पूर्वी टीले | पूर्वी दुर्ग जो कि उठा हुआ भाग था उसमें व्यापारी, जमींदार जबकि नीचे वाले हिस्से में श्रमिक वर्ग के लोगों के रहने के साक्ष्य मिलते हैं |(3) समाज मातृसत्तात्मक था किंतु काम बंटे हुए थे अर्थात घर के बाहर के काम पुरुष जबकि घर के काम जैसे फसल कटाई स्त्री के अधिकार में निश्चित होने का पता चलता है |



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions