1.

आपके पिता जी का आगरा से दिल्ली स्थानांतरण हो गया है। आप डी.पी.एस. गुलाबीबाग, दिल्ली के प्रधानाचार्य को रत्नाकर की ओर से प्रार्थना-पत्र लिखिए। जिसमें IX में प्रवेश लेने की प्रार्थना की गई हो।​

Answer»

────────────────

ᴀɴsᴡᴇʀ :-

प्रधानाचार्य जी,

डी.पी.एस.,

गुलाबीबाग, दिल्ली।

27 फरवरी, 2019

विषय: प्रवेश के संबंध में

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं क.ख.ग. पब्लिक स्कूल आगरा में नौवीं कक्षा का विद्यार्थी था। मेरे पिता जी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आगरा-ज़िला शाखा में कार्यरत थे। गत सप्ताह उनका स्थानांतरण दिल्ली की शक्तिनगर शाखा में हो गया है। अब मैं सपरिवार गुलाबी नगर के डी.डी.ए. फ्लैट में रह रहा हूँ। मेरे निवास से यह विद्यालय निकटतम है। मैं इस विद्यालय में अंग्रेज़ी माध्यम की नौवीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहता हूँ।

आपसे प्रार्थना है कि मुझे इस विद्यालय की नौवीं कक्षा के अंग्रेज़ी माध्यम वाले सेक्शन में प्रवेश देने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद सहित।

भवदीय

────────────────



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions