| 1. |
aapke Pitaji ka sthanantaran Dehradun se Delhi ho gaya hai bank manager ko Patra likhkar Khata band karane ka Anurodh Kijiye is par Patra likhiye |
|
Answer» आपके पिताजी का स्थानांतरण देहरादून से दिल्ली हो गया है बैंक मैनेजर को खाता बंद करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए। सेवा में, श्रीमान् प्रबंधक महोदय, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा - देहरादून, देहरादून (उत्तराखंड) विषय – खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र महोदय, गत तीन वर्षों से मेरा आपकी बैंक में एक बचत खाता है। मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी हैं और उनका स्थानांतरण देहरादून से दिल्ली हो गया है। इस कारण हमारे पूरे परिवार को अब दिल्ली शिफ्ट होना पड़ रहा है। इस स्थिति में उक्त बचत खाते का संचालन नही कर पाऊंगा। अतः मैं श्रीमान जी से अनुरोध करता हूँ कि मेरे बचत खाते को बंद कर दिया जाये और खाते में शेष राशि मुझे लौटा दी जाये। मैं आपका आभारी रहूंगा। मेरे खाते से संबंधित विवरण नीचे दिया गया है। धन्यवाद, नाम – विपिन रावत हस्ताक्षर — खाता संख्या – 1234567890 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा – देहरादून मोबाइल नं. – 9876543210 दिनांक – 30 जून 2019 |
|