Saved Bookmarks
| 1. |
आपके विचार में चंपा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मैं तो नहीं पढूँगी? |
|
Answer» प्रशन :- आपके विचार में चंपा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मैं तो नहीं पढूँगी? उत्तर :- मेरे विचार से चंपा के मन में यह भाव छिपा है कि पढ़-लिखकर लोग धन कमाने के लिए अपने परिवार से दूर चले जाते हैं, जिस कारण घर टूट जाते हैं और परिवार को बिछडने की वेदना को सहन करना पड़ता है। शायद इसी कारण चंपा ने ऐसा कहा होगा कि मैं तो नहीं पढूँगी। |
|