| 1. |
आपके विद्यालय के अध्यापक को महात्मा फुले पुरस्कार मिलने के उपलक्ष मे पत्र का प्रारूप तैय्यार किजीए इस विषय पर पत्र केसे लिखे |
|
Answer» प्रिय अध्यापक मनीष सर, सप्रेम नमस्ते, यह पत्र मैं आपको शिक्षक दिवस के खास अवसर पर लिख रहा हूँ. सबसे पहले मैं आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. मैं सैनिक विद्यालय का छात्र राकेश कौशल हूँ. मुझे उम्मीद है सर आपको मेरा नाम ज़रुर याद होगा. आप मेरे सबसे पसंदीदा शिक्षक हो. आपकी एक-एक बात मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है. मुझे आपने आज से लगभग 6 साल पहले पढ़ाया था. आपसे मुझे जो कुछ सीखने को मिला है उसी वजह से में आज इस मुकाम पर हूँ. आपको जानकर सर बहुत ख़ुशी होगी की मैंने B.com की पढ़ाई पूरी कर ली हैं और अब मैं नौकरी कर रहा हूँ. आप मेरे जीवन को सही दिशा में ले जाने वाले शिक्षक है. आपकी उन दिनों में कही गयी बातों से मैं आज भी प्रेरित हूँ. Sponsored LinksYou May Like आपके जोड़ोंका दर्द गायब हो जाएगा RS.2200 में। ayucare enterprise Is your kid aged 4-6? Get them Personalized Reading Classes. FREE Demo CLASS! Vedantu SuperReaders | Online कार बीमा पर 80% छूट | जानकारी प्राप्त करने के लिए बस कार नंबर दर्ज करें Acko Car Insurance कहे जोड़ो के दर्द को अलविदा इस आयुर्वेदिक तेल से Sheoplas भारत का नं 1 तेल जो बालों को फिर से एक हफ्ते में उगाता है Sheopals by Taboola आप कक्षा में सभी बच्चों को कहते थे. जब तक मेहनत नहीं करोगे तब तक सफलता हाथ नहीं लगेगी. आपका पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को व्यक्तिगत रूप से शिक्षा देने का स्वभाव मुझे पूरी कक्षा में सबसे अच्छा लगता था. मैं एक ऐसा विद्यार्थी था जो आपको कक्षा में सबसे ज्यादा परेशान करता था और सच कहूँ आप मुझे डाट लगते थे. इस कारण से मैं उस समय आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था. लेकिन जब धीरे धीरे मैंने आपको समझा तब से आप मेरे जीवन के मार्ग-दर्शक बन गए, तब से मुझे आपकी डाट भी प्यारी लगने लगी. आपके मार्गदर्शन ने मुझे आज जिस काबिल बनाया है उसके लिए मैं आपका कितना भी धन्यवाद करूँ वह कुछ भी नहीं होगा. आपको और आंटी जी को मेरा ढेर सारा स्नेह और बहुत सारा प्यार. आपका सबसे पसंदीदा छात्र सुमित |
|