1.

आपकी दृष्टि में भगत की कबीर पर अगाध श्रद्धा के क्या कारण रहे होंगे?

Answer»

मेरी दृष्टि में भगत की कबीर पर श्रद्धा के अनेक कारण रहे होंगे– 

• कबीर भी घर-परिवार के साथ रहते हुए साधुओं जैसा जीवन बिताते थे। 

 कबीर वायाडंबरों से दूर रहकर सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले थे। यह भगत को पसंद आया होगा। 

• कबीरदास का ‘सादा जीवन उच्च विचार’ भगत को पसंद आया होगा। 

• भगत को कबीर का खरा-खरा व्यवहार करना बहुत पसंद आया होगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions