1.

आर्थिक वृद्धि और आर्थिक विकास के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए ।

Answer»
मुद्देआर्थिक वृद्धिआर्थिक विकास
1. अर्थकिसी देश की कुल राष्ट्रीय आय में दीर्घकालीन समय तक वृद्धि हो तो उसे आर्थिक वृद्धि कहते हैं ।आर्थिक वद्धि के साथ लोगों के जीवनस्तर में सधार हो तथा सामाजिक परिवर्तन हो तो उसे आर्थिक विकास कहते हैं ।
2. स्थितिआर्थिक वृद्धि यह घटना है ।आर्थिक विकास एक प्रक्रिया है ।
3. परिवर्तनआर्थिक वृद्धि में परिमाणात्मक परिवर्तन होते हैं ।आर्थिक विकास में गुणात्मक परिवर्तन होते हैं ।
4. साधनों का वितरणआर्थिक वृद्धि में अर्थतंत्र में उपलब्ध साधनों का पुन:-वितरण पर अधिक भार दिया जाता है ।आर्थिक विकास में अर्थतंत्र में अनुपयोगी साधनों के उपयोग में लेने का प्रश्न खड़ा होता है ।
5. देशआर्थिक वृद्धि विकसित देशों के साथ जडी हयी संकल्पना है ।आर्थिक विकास विकासशील देशों के साथ जुड़ी हुयी संकल्पना है ।
6. मापनाआर्थिक वृद्धि को मापना सरल है ।आर्थिक विकास को मापना कठिन है ।
7. ख्याल (संकल्पना)आर्थिक वृद्धि का ख्याल सीमित है ।आर्थिक विकास का ख्याल विस्तृत है ।
8. प्रतिव्यक्ति आयआर्थिक वृद्धि का प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि के साथ सम्बन्ध है ।आर्थिक विकास में प्रतिव्यक्ति आय के साथ-साथ वितरण के साथ भी सम्बन्ध है ।
9. गतिआर्थिक वृद्धि तीव्र गति से होती है ।आर्थिक विकास की प्रक्रिया धीमी होती है ।
10. स्वतंत्रताआर्थिक विकास के बिना आर्थिक वृद्धि संभव है ।आर्थिक विकास आर्थिक वृद्धि के बीना सम्भव नहीं है ।
11. समयआर्थिक वृद्धि अल्पकालीन होता है ।आर्थिक विकास दीर्घकालीन होता है ।


Discussion

No Comment Found