1.

आशय स्पष्ट कीजिए(ख) कोई अपने जिस्म की हरारत और दिल की धड़कन देकर भी उसे लौटाना चाहे तो वह पक्षी अपने सपनों के गीत दोबारा कैसे गा सकेगा!​

Answer»

EXPLANATION:

  1. लेखक करना चाहता है कि सलीम अलीकी मृत्यु के बाद वैसा प्रकृती प्रेमी और कोई नही हो सकता सलीम अली रुपी पक्षी मौत की गोद में सो चुका हैअंतः अब अगर कोई अपने दिल की धडकन उस के दिल में भर भी दे और अपने शरीर की हलचल ऊसके शरीर में डाल भी दे तभी वह पक्षी फिरसे वैसा नही होसकता क्युकी उसके सपने अपने ही शरीर और आपनी धडकन से उपजे थे आशय है कि मृत व्यक्ति को कोई जीवित नही कर सकता हम चाहे कुछ भी करले पर उस्मे कोई हरकत नही ला सकते I


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions