|
Answer» आत्मकथा विधा से सम्बन्धित प्रमुख रचनाएँ और उनके लेखक हैं— ⦁ कुछ आप बीती, कुछ जग बीती (भारतेन्दु हरिश्चन्द्र), ⦁ निज वृत्तान्त (अम्बिकादत्त व्यास), ⦁ कल्याण का पथिक (स्वामी श्रद्धानन्द), ⦁ मुझमें दैवी जीवन का विकास (स्वामी सत्यानन्द अग्निहोत्री), ⦁ आपबीती ( भाई परमानन्द), ⦁ तरुण स्वप्न (सुभाषचन्द्र बोस), ⦁ मेरी कहानी (जवाहरलाल नेहरू), ⦁ सत्य की खोज (एस० राधाकृष्णन), ⦁ आधे रास्ते और सीधी चट्टान (कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी), ⦁ मेरी आत्मकथा (डॉ० राजेन्द्र प्रसाद), ⦁ प्रवासी की आत्मकथा (स्वामी भवानीदयाल संन्यासी), ⦁ स्वतन्त्रता की खोज (सत्यदेव परिव्राजक), ⦁ साठ वर्ष : एक रेखांकन (सुमित्रानन्दन पन्त), ⦁ परिव्राजक की प्रजा (शान्तिप्रिय द्विवेदी) आदि।
|