1.

आतंकवादी प्रवृत्तियों के बचाव के लिए क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए ?

Answer»

किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी पुलिस को दीजिए ।

  • सार्वजनिक स्थलों, जैसे – शोपिंग मॉल, सिनेमाघरों, बगीचा, धार्मिक स्थल में पड़ी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएँ । उसकी
  • जानकारी सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मी को दीजिए ।
  • सुरक्षा के लिए की जा रही अंग-तलाशी की प्रक्रिया में सहयोग कीजिए ।
  • यदि आप घर किराए पर दे रहे हों, तो उसकी जाँच समीप के पुलिस थाने से करवाएँ । कानूनन ऐसा करना अनिवार्य है ।
  • सार्वजनिक स्थानों को सी.सी.टी.वी. से सुसज्ज बनाना चाहिए ।
  • यात्रा के दौरान बस या ट्रेन में कोई व्यक्ति अपना सामान छोड़कर उतर गया है, यदि ऐसा लगे तो तत्काल जवाबदार व्यक्ति को सूचना
  • पड़ोस में रहनेवाले व्यक्तियों में यदि कोई व्यक्ति अकेला हो, स्थानीय लोगों के साथ हिलता-मिलता न हो, देर रात तक कम्प्यूटर पर काम करता हो, ऐसे लोगों के संदेहजनक व्यवहार की जानकारी पुलिस को दें ।
  • लावारिस पड़े वाहनों की सूचना पुलिस को दें ।
  • अनजान व्यक्ति द्वारा दी जा रही कोई चीज या पार्सल न लें ।
  • अनजान व्यक्ति की पूरी जाँच के बिना मकान किराए पर न दें ।
  • अनजान व्यक्ति के साथ मकान, वाहन या मोबाइल की खरीद-बिक्री न करें ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions