InterviewSolution
| 1. |
आवास योजनाओं पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । |
|
Answer» भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करनेवाले परिवार अर्धस्थायी या कामचलाऊ मकानों में आवास करते हैं । गरीबों को उचित आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्ष 1985-86 में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करनेवाले अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को मकान की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इन्दिरा आवास योजना (IAY) शुरू की गयी । वर्ष 2013-14 में राजीव आवास योजना अमल में रखी गयी । शहरी क्षेत्रों में भी गरीब परिवार गंदी झोपड़पट्टी में रहते हैं । इस शहरी आवास की समस्या को ध्यान में रखकर 25 जून, 2015 से शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शुरू की गयी । आवास योजनाएँ गरीब परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सर्जित होते हैं। जिससे बेकारी में कमी आती है । |
|