1.

आवृत्ति `440 Hz` वाला एक स्वरित्र द्विभुज (tuning fork) एक तनी हुई लंबी डोरी से जुड़ा है । डोरी का रेखीय द्रव्यमान घनत्व `0.01 kg//m` है तथा इसमें तनाव `49N` है । यह द्विभुज डोरी पर `0.50 mm` आयाम की अनुप्रस्थ प्रगामी तरंग पैदा करता है जिसकी आवृत्ति द्विभुज की आवृत्ति के बराबर है । (a) तरंग की चाल तथा तरंगदैर्ध्य निकालें । (ab डोरी के किसी कण की अधिकतम चाल तथा इसका अधिकतम त्वरण निकालें । (c ) किस औसत दर से स्वरित्र द्विभुज डोरी को ऊर्जा प्रदान कर रहा है ?

Answer» (a) `70 m//s, 16 cm` , (b) `1.4 m//s , 3.8 km//s^(2)` , (c ) `0.67 W`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions