InterviewSolution
| 1. |
आयातपणिमानमें पैदा हो जोरककरch |
|
Answer» नई दिल्ली: देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में करीब सात प्रतिशत गिरकर 20.57 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 22.16 अरब डॉलर था. व्यापार घाटा कम करने में मिली मदद सोने के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है. 2019-20 के अप्रैल-नवंबर में व्यापार घाटा घटकर 106.84 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में व्यापार घाटा 133.74 अरब डॉलर था. सोने के आयात में इस साल जुलाई से गिरावट का रुख है. हालांकि अक्टूबर में यह करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 1.84 अरब डॉलर और नवंबर में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 2.94 अरब डॉलर रहा. |
|