InterviewSolution
| 1. |
आयोजन धंधे की सफलता की चाबी है । |
|
Answer» यह विधान सत्य है । इकाई के निश्चित हेतु को निश्चित समय में पूर्ण करने के लिए भूतकाल के अनुभव एवं भविष्य के अनमाना पर तैयार की गई योजनाएँ आयोजन कहलाती है । आयोजन तैयार करते समय भविष्य के अनुमानों का सामना करने के लिए ‘ विविध विकल्पों का विचार किया जाता है । इन विकल्पों में से योग्य विकल्पों के आधार पर योजनाएँ तैयार की जाती है । इस योजनाओं के अनुसार इकाई की सम्पूर्ण प्रवृत्ति की जाती है । जिसके एक ही आयोजन के अनुसार प्रत्येक विभाग की प्रवृत्ति की जाती है । जिससे प्रवृत्तियों में एकरुपता, कर्मचारी एवं अधिकारियों में सहकार की भावना बनी रहती है । अतः आयोजन से निर्धारित हेतु निश्चित समय में सफल बनता है । |
|