1.

‘आयोजन का कार्य अर्थात् चयन का कार्य’ उपरोक्त कथन समझाइए ।

Answer»

उपरोक्त कथन सत्य है । धन्धाकीय इकाई उद्देश्य द्वारा क्या सिद्ध करना चाहती है यह तय करती है । उद्देश्य प्राप्ति के लिए एक से अधिक विकल्प होते है । जैसे लाभ में वृद्धि करने के लिए विक्रय में वृद्धि करना, वस्तु की लागत में कमी करना, वस्तु की कीमत में वृद्धि करना इत्यादि विकल्प हो सकते है । आयोजन द्वारा अनेक विकल्पों में से श्रेष्ठ और लाभप्रद विकल्प का चयन किया जाता है । इस तरह आयोजन का कार्य अर्थात् चयन का कार्य ।



Discussion

No Comment Found