1.

आयोजन के घटक किसे कहा जाता है ?

Answer»

आयोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया है । यह तैयार करते समय बहुत-सी छोटी-छोटी योजनायें, कार्यक्रम बनाकर आयोजन बनाया जाता है । जिन्हें आयोजन के घटक कहा जाता है । जैसे धन्धाकीय इकाई का अन्दाजपत्र बनाना हो तो सर्वप्रथम प्रत्येक विभाग का अन्दाज-पत्र बनाना पड़ता है, उसके पश्चात् उन पर चर्चा-विचारणा करके इकाई का मुख्य अन्दाज-पत्र बनाया जा सकता है ।



Discussion

No Comment Found